27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Patna District Senior Division Cricket League : आशीष मिश्रा का शतक, वाईएमसीसी जीता, केएनसीसी भी विजयी

पटना, 18 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 18 अप्रैल यानी गुरुवार को खेले गए मुकाबलेग में वाईएमसीसी और केएनसीसी ने जीत दर्ज की। वाईएमसीसी ने सचिवालय सीसी को 7 जबकि केएनसीसी ने पीएसी को दस विकेट से पराजित किया। वाईएमसीसी की ओर से 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनका इस सीजन का दूसरा शतक है।

पूल सी में खेल रही वाईएमसीसी ने अपने सभी मुकाबले जीत कर टॉप स्थान पर है। पूल ए में खेल रही केएनसीसी की टीम को अबतक खेले गए कुल पांच मैचों में 3 में जीत जबकि दो में हार मिली है।

 

सचिवालय सीसी बनाम वाईएमसीसी

एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में वाईएमसीसी ने सचिवालय सीसी को 7 विकेट से हराया। 35-35 ओवर के इस मुकाबले में वाईएमसीसी को अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत मिली। वाईएमसीसी की ओर से आशीष मिश्रा ने 100 रन और अमित कुमार ने 68 रन की पारी खेली। इस मैच में टॉस सचिवालय सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन बनाये। अनमोल ने 72 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 63 रन की पारी खेली। वाईएमसीसी की ओर से हर्षवर्धन ने 39 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में वाईएमसीसी ने 34.5 ओवर में 3 विकेट पर 232 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आशीष मिश्रा ने 94 गेंद में 14 चौका की मदद से पूरे 100 जबकि अमित कुमार ने 61 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 68 रन बनाये। सचिवालय की ओर से सन्नी आनंद ने 55 रन देकर 2 और राज कुमार देवनाथ ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

पीएसी बनाम केएनसीसी

संपतचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस पीएसी ने जीता और 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। अभिषेक उपाध्याय ने 36 रन की पारी खेली। केएनसीसी की ओर से कन्हैया कुमार ने 16 रन देकर 4 और शंभु कुमार ने 13 रन देकर 3 और अतुल कुमार ने 16 रन देकर 2 विकेट चटटकाये।

जवाब में केएनसीसी ने सूर्य प्रकाश (नाबाद 50 रन) और प्रखर ज्ञान (43 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सूर्य प्रकाश ने 18 गेंद में चार चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 50 जबकि प्रखर ज्ञान ने 32 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 43 रन बनाये।

विजेता टीम के कन्हैया कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

सचिवालय सीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन, नीरज कुमार 48, अनमोल 63, संजय कुमार 52, अंश आर्यन 11, प्रिय रंजन कुमार सिंह 10, दिग्विजय कुमार नाबाद 11, मो याकूब 1/59, हर्षवर्धन 3/39, अनुराग 1/26, रन आउट-4

 

वाईएमसीसी : 34.5 ओवर में दो विकेट पर 232 रन, अमित कुमार 68, आशीष 100, रिषभ राकेश 30, विराट पांडेय नाबाद 15, अतिरिक्त 13, राज कुमार देवनाथ 1/42, सन्नी आनंद 2/55

 

दूसरा मैच

पीएसी : 21.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, अभिषेक उपाध्याय 36, कुंदन वाटसन 15, ओम सागर 11, अतिरिक्त 11,कन्हैया कुमार 4/16, सर्वेश सागर 1/21, अतुल कुमार 2/16, शंभु कुमार 3/13

केएनसीसी : 8.2 ओवर में बिना विकेट खोए 99 रन प्रखर ज्ञान नाबाद 43, सूर्य प्रकाश नाबाद 50

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights