शशीम राठौर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और पीयूष कुमार सिंह (नाबाद 119 रन) की शतकीय पारी की बदौलत पेसू ने राइजिंग स्टार को तीन विकेट से हरा कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गया। पूल ए से वाईएमसीसी और पेसू ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में कराई जा रही सुपर लीग के अंतर्गत सोमवार को राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पूल ए का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया। टॉस राइजिंग स्टार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआती झटके बाद अमन राज के 42 और अनिमेष कुमार के नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत राइजिंग स्टार ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन बनाये। राइजिंग का मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे।
पेसू की ओर से शशीम राठौर ने 42 रन देकर 4, राहुल राठौर ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू के पीयूष कुमार सिंह के नाबाद 119 रन की बदौलत 36.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। आकाश ने नाबाद 37, शशीम राठौर ने 21 और राजेश कुमार सिन्हा ने 15 रन बनाये। पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार : 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन,गुलशन 11, सत्यम 16,अमन राज 42,अनिमेष कुमार 93,अतिरिक्त 25, शशीम राठौर 4/42,राहुल राठौर 2/18, धीरज कुमार 1/49, कुंदन शर्मा 1/50
पेसू : 36.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 119, शशीम राठौर 21,राजेश कुमार सिन्हा 15,आकाश नाबाद 37, अतिरिक्त 18, अभिनव सिंह 1/31, गुलशन 1/38, अनिमेष कुमार 1/30



