पटना। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा, भारतीय खेल प्राधिकरण की देखरेख में आगामी 26 एवं 27 अप्रैल को पटियाला (पंजाब) में आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया नेशनल महिला ट्रैक साइक्लिंग लीग के लिए शालिनी कुमारी एव विनीता कुमारी का चयन हुआ है, जबकि 29 एव 30 अप्रैल 2023 को रोहतक ( हरियाणा) मे आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया नेशनल महिला रोड साइकिलिंग लीग के लिए मंजू कुमारी, बेबी कुमारी,शालिनी कुमारी एव गुड़िया कुमारी का चयन हुआ है।
इस बात कि जानकारी देते हुए संघ के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बतलाया की इन खिलाड़ियो का चयन साई द्वारा फरवरी एव मार्च मे पूर्वी क्षेत्र मे क्रमश: झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम एव पटना मे आयोजित कि गई जोनल महिला साइकिलिंग लीग मे खिलाड़ियो के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने आगे बतलाया कि राष्ट्रीय लेवल की इसी प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियो का चयन किया जाएगा जो कि साई के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र पर आधुनिक ट्रेनिंग लेगें।



