पटना, 14 नवंबर। पटना जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमैंट की बैठक पिछले दिनों 10 नवंबर को संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में कई फैसले लिये गए।
बैठक के दौरान लिये गए फैसले के बारे में संघ के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि सत्र 2024-25 में पटना के घरेलू क्रिकेट चार फॉरमेट में आयोजित किये जायेंगे। यह चार फॉरमेट होगा पुरुषों का सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग, सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग और जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग। इसके अलावा वीमेंस क्रिकेट लीग का आयोजन भी किया जायेगा। लीग की शुरुआत दिसंबर के पहले सप्ताह से होगी जिसके मैच पटना के विभिन्न ग्राउंड के टर्फ विकेट पर खेले जायेंगे।
बैठक के दौरान पिछले वर्ष आयोजित जिला क्रिकेट लीग और जिला टीम की प्रतिभागिगता और उसके मैचों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान इस साल होने वाले लीग मैचों के बजट को पारित किया गया।
खिलाड़ियों का क्लब ट्रांसफर आगामी 23 और 24 नवंबर को दोपहर 2 से चार बजे तक संघ के कार्यालय (पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड) होगा।
लीग के सफल संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष धनंजय कुमार होंगे। इसके उपाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिंह होंगे। सदस्य के रूप में निशांत मोहन, सुदय कुमार, आशुतोष ज्योति सिंह होंगे।
क्लब रजिस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट टीम को 5000 हजार रुपए देने होंगे जबकि ऑफिसियल टीम को 10,000 रुपए लगेंगे।