31 C
Patna
Friday, September 20, 2024

मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग में परितोष व अमन ने थामा एसओसी का आक्रमण

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को वर्ष 2017 की रनर अप बबलू इलेवन कमजोर समझे जाने वाली एसओसी के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बची। जीत के लिए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के छह बल्लेबाजों को एसओसी के गेंदबाजों ने महज 78 रनों तक पवेलियन लौटा दिया था।

ऐसे समय में अनुभवी पारितोष व अमन प्रसाद ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिये नाबाद 36 रन जोड़ कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पारितोष ने 34 गेंदों में 22 रनों की जुझारू पारी खेली, जिसमें एक छक्का शामिल था। अमन प्रसाद ने 14 रनों का योगदान दिया। एसओसी की ओर से निखिल ने 2 व अभिनव, अनीश, दीपक, लवण्य ने एक-एक विकेट लिये।
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में एसओसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पर, टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। मैच की दूसरी ही गेंद पर अन्नु प्रकाश ने सचिन राज को मेराज के हाथों कैच करा कर पहला झटका दिया। चौथे ओवर में पारितोष ने लवण्य के रूप में दूसरा झटका दिया।

एक समय टीम 35 रन तक चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी तब, पांचवें विकेट के लिए जुबेर (35) व आदित्य (24) ने 48 रन जोड़ कर टीम को संभालने की कोशिश की पर, एसओसी की पारी 25.3 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गयी। बबलू इलेवन की ओर से कुंदन, अमन व रवि शंकर ने 2-2 विकेट लिये। पारितोष व अन्नुप्रकाश को 1-1 विकेट मिला। बबलू इलेवन के पारितोष व एसओसी के जुबेर को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कल का मैच : बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी बनाम पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights