पाकुड़। शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में खेले जा रहे अटल कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ओसम स्ट्राइकर ने रांची राइनोज को 124 रन से हरा कर जीत लिया।
टॉस जीतकर रांची राइनोज ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओसम स्ट्राइकर की टीम ने मयंक के 66 एवं शुभम के 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी की बदौलत रांची राइनोज के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा।
रांची राइनोज की ओर से प्रकाश ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।
211 रनों का पीछा करने उतरी रांची राइनोज की टीम 87 रनों पर सिमट गई। सर्वाधिक रन बनाने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वितरण समारोह व इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रसन्ना मिश्रा, प्रवीण सिंह, राजू खेमानी, विकास जैन, खेल संयोजक सूरज त्रिवेदी, मोनू तिवारी, शुभम, पीयूष दुबे, जयंतो दूबे, संजू भगत, अमित, बमभोला उपाध्याय एवं अन्य कई लोगों का योगदान सराहनीय रहा।