पटना, 30 जुलाई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में फीजियो व ट्रेनरों के लिए तीन दिवसीय वर्कशॉप संघ के कार्यालय में शुरू हुआ।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में एनसीए के जोनल प्रमुख मि सतीश ने मंगलवार को बीसीए के ट्रेनर और फीजियो को चोटग्रस्त होने से बचाने और चोटिल होने पर अविलंब ठीक होने की तकनीक से अवगत कराया।
चोटिल खिलाड़ियों को कैसे जल्द से जल्द ठीक होने तथा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग कैसी हो कि उन्हें कम से कम चोटग्रस्त होना पड़े, इसके लिए एन सी ए के ज़ोनल प्रमुख के द्वारा तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारम्भ किया गया। इसमें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के फिजियों और ट्रेनर भाग ले रहे हैं।
इस प्रोग्राम में फिजीओ हेमेन्दु, कुन्दन कुमार, शहबाज़ आलम खान, रवि गोस्वामी तथा ट्रेनर अभिषेक आनंद, अमित सिन्हा, श्वेता सिंह और अर्चना कुमारी ने भाग लिया। यह प्रोग्राम एक अगस्त तक चलेगा।