रांची। शुक्रवार को वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ऑनलाइन नेशनल वुशू चैंपियनशिप प्रारंभ हो गयी। इसका विधिवत उद्घाटन माननीय युवा कार्य एवम खेल मंत्री, भारत सरकार किरण रिजिजू ने किया।
उद्घाटन समारोह के प्रारंभ में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने आगत अतिथियों को वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के विभिन्न इकाइयों के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराए गए। राज्य स्तरीय ऑनलाइन वुशू चैंपियनशिप की जानकारी दी।
स्वागत संबोधन के बाद आयोजित की गई प्रतियोगिता का एक वीडियो प्रदर्शनी दिखाई गई, फिर विाभिन्न राज्यों अरुणाचल प्रदेश,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों सहित वेस्ट बंगाल के वुशू खिलाड़ी एवम डांस इंडिया के आलोक सॉ के द्वारा भी डेमोंस्ट्रेशन किया गया।
इस डेमोंस्ट्रेशन के बाद इस समारोह के विशिष्ट अतिथि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट नरेंद्र ध्रुव बत्रा के द्वारा सभी को संबोधित किया गया। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान इतने बेहतरीन तरीके से ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन करने के लिए वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने भारत के विभिन्न 31 इकाइयों के 700 खिलाड़ियों के इसमे भाग लेने को सुखद बताया ,उन्होने पेरेंट्स और भाग ले रहे छोटे खिलाड़ियों के जोश की भी तारीफ की ,उन्होंने 2022 के यूथ ओलंपिक में वुशू के शामिल होने पर बधाई दी और इस बात की कामना की वुशु के खिलाड़ी जिससे खिलाडियों के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास होता है भारत के लिये मेडल जीतते रहेंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित इंटरनेशनल वुशू फेडरेशन के सेक्रेटरी झांग क्विपिंग ने वुशु इंडिया को इस पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एवं युवा मामले एवं खेल विभाग भारत सरकार ,स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया एवम इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को उनके पूरे सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि युथ ओलम्पिक में वुशू का शामिल होना एक ऐतिहासिक घटना है और हम सब इसके विकाश के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि भारत को एशियाई वुशु चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है और मुझे इसके सफलता पूर्वक सम्पन होने की उम्मीद है।
इसके बाद इस समारोह के मुख्य अतिथि किरण रिजिजू (खेल मंत्री ,भारत सरकार) थे। समारोह के अंत मे वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जीतेन्द्र सिंह बाजवा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
38