रांची। टग ऑफ वार फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को ज़ूम एप पर संपन्न हुई। बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा गत वर्ष संपन्न हुई भारत सरकार की योजना एक भारत श्रेष्ठ भारत के दौरान संपन्न हुई ऑल इंडिया इंटीग्रेटेड टग ऑफ़ वार चैंपियनशिप तथा राष्ट्रीय गतिविधियों की सफलता पर प्रकाश डाला गया।
इस ऑनलाइन बैठक के दौरान विशेष रूप से एशियाई टग ऑफ़ वार फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन उपस्थित थे जिन्होंने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने राज्यों में प्रत्येक वर्ष जिला तथा राज्य स्तर पर नियमित रूप से रस्साकासी की प्रतियोगिताएं आयोजित करें जिससे इस प्राचीन खेल का ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समुचित विकास सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान टग ऑफ़ वार फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हरि शंकर गुप्ता ने इस खेल की तकनीकों को साझा करने हेतु ऑनलाइन टग ऑफ़ वार प्रशिक्षण सत्र के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सराहा और आगामी 1 जून से सात दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन टग ऑफ़ वार विशेष प्रशिक्षण सत्र के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत महासचिव श्रीमती माधवी पाटिल ने सभी पदाधिकारियों तथा राज्य प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए झारखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया कि उपरोक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र में झारखंड के विभिन्न जिलों से 10 खिलाडी भाग लेंगे।
1