धनबाद, 29 जून। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहव्यापी ओलंपिक दिवस खेल कार्यक्रम का समापन रविवार को दून पब्लिक स्कूल में कराटे स्पर्धा के आयोजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देशानुसार किया गया। यह आयोजन 23 जून को सांकेतिक रैली के साथ शुरू हुआ था।
इस दौरान जिले में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, हैंडबॉल, थांग-ता और कराटे जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गईं। समापन समारोह में कराटे सेमिनार और बच्चों के बीच कराटे काता की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभागी
आइ सिद्दिका, आर्यन महतो, पीयूष रंजन, अरिजित सेन गुप्ता, नुशांत, सनव नियोगी, अंजलि कुमारी, मुस्कान कुमारी, ऋषिका ओझा, कुकु त्रिपाठी, चिन्मय सिंह, अरशील फैसल, अथर्व अर्जुन, मनस्वी सिंह, आस्था चौहान, दक्षा वर्मा और मीमांसा सिंह।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शन
समापन समारोह में दून पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं थांग-ता की राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रगति प्रिया ने दो तलवारों के साथ शानदार ‘थांग हैवा’ का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह
कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित करने वालों में शामिल रहे:
धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एस.एम. हाशमी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक
उपाध्यक्ष संतोष सिंह
अपर सचिव मनोज शर्मा
संयुक्त सचिव मृदुल बोस, सूरज वर्मा, तारक नाथ दास
सदस्य राजेश यादव
कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल
जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष अजय महाजन
दून पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक पदाधिकारी द्रव्यांश सिंह
उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार
जिला थांग-ता संघ के सचिव कृष्णा शाव
धन्यवाद और सहयोग
कार्यक्रम के अंत में संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने सभी प्रतिभागियों, जिला संघों, पदाधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की सफलता में ममता पांडे, संदीप पासवान, सौरभ भारती, मनीष राम, पूनम कुमारी और राजकुमार किस्कू की सराहनीय भूमिका रही।