ऑफिसर्स इलेवन को हरा सिविल ऑडिट Bihar Corporate T20 Cricket League के फाइनल में
पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रही बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग (Bihar Corporate T20 Cricket League) के फाइनल में बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लि. की भिड़ंत सिविल ऑडिट से होगी। दूसरे सेमीफाइनल में सिविल ऑडिट ने ऑफिसर्स इलेवन को तीन विकेट से हरा कर फाइनल का टिकट पाया। सिविल ऑडिट के शब्बीर हुसैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्वेता आनंदया (रिजनल हेड, गर्वमेंट बैंक) ने प्रदान किया।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में टॉस ऑफिसर्स इलेवन के कप्ता प्रत्यय अमृत ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑफिसर्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाये। कप्तान प्रत्यय अमृत ने 22 गेंद में 1 चौका की मदद से 24, विजय प्रकाश मीणा ने 6, अंशुल ने 13, संजीव हंस ने 7,कुमार गौरव ने 2, अंशुल कुमार ने 27, कुमार रवि ने नाबाद 12, रेहान दास गुप्ता ने नाबाद 25 रन बनाये।
सिविल ऑडिट की ओर से राजेश कुमार राणा ने 1, शेषदीप पात्रा ने 34 रन देकर दो, शब्बीर हुसैन ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सिविल ऑडिट ने शब्बीर हुसैन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 18.1 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
सिविल ऑडिट की ओर से शब्बीर हुसैन ने 31 गेंद में 7 चौका की मदद से 51, अश्विनी कुमार सिंह ने 30 गेंद में 4 चौका की मदद से 32, सचिन प्रसाद ने 10, शेषदीप पात्रा ने नाबाद 21,हर्ष शर्मा ने 7 रन बनाये।
आफिसर्स इलेवन की ओर से रेहान दास गुप्ता ने 13 रन देकर 1,राजेश बाबा ने 20 रन देकर दो, सुधांशु शेखर ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाये।