Wednesday, August 20, 2025
Home Slider इंग्लैंड में इस साल नहीं ही रही काउंटी चैंपियनशिप, लेकिन बदले में हो रही है बॉब विलिस ट्रॉफी, पहला राउंड खत्म, दूसरा राउंड आज से शुरू

इंग्लैंड में इस साल नहीं ही रही काउंटी चैंपियनशिप, लेकिन बदले में हो रही है बॉब विलिस ट्रॉफी, पहला राउंड खत्म, दूसरा राउंड आज से शुरू

by Khel Dhaba
0 comment

मोहम्मद अफरोज उद्दीन
इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप इस साल नहीं हो रही है। कोरोना वायरस के कारण अधिकतर देशों की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं पटरी से उतर चुकी हैं। ऐसे में कई देशों में घरेलू सत्र डगमगा गया है। इंग्लैंड में ईसीबी ने इस साल तय किया है कि उनके यहां काउंटी चैंपियनशिप की जगह उनके स्टार खिलाड़ी रहे बॉब विलिस के नाम से बॉब विलिस ट्रॉफी खेली जाएगी। बॉब विलिस ट्रॉफी का पहला चरण समाप्त हो चुका है और दूसरा चरण 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। जैसा कि जानते हैं बॉब विलिस ट्रॉफी में 18 काउंटी टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल जोन में बांटा गया है यानी हर टीम को लीग चरण में 5 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

दूसरे चरण में जो मैच खेले जाने हैं उसके सेंट्रल जोन में ग्लूसेस्टरशायर का मुकाबला वारविकशायर से ब्रिस्टल में खेला जाएगा, जबकि नॉर्थम्पटनशायर का मुकाबला समरसेट से नॉर्थम्पटन में होगा। एक अन्य मैच वार्सेस्टेशैर और ग्लामोर्गन के बीच वर्सेस्टर में खेला जाएगा।
दूसरी ओर नॉर्थ जोन के मैचों में डरहम का मुकाबला लंकाशायर से चेस्टर ली स्ट्रीट में जबकि लीसेस्टरशायर का मुकाबला डर्बीशायर से लीसेस्टर में होगा। एक अन्य मैच नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा।

साउथ जोन ग्रुप में एसेक्स की टीम सरे के खिलाफ चेम्सफोर्ड में जबकि केंट का मुकाबला ससेक्स से केंटरबरी में होगा। एक अन्य मैच मिडिलसेक्स और हैम्पशायर के बीच रदलेट्ट में खेला जाएगा।

पहले राउंड के बाद वार्सेस्टरशायर पहले, समरसेट दूसरे और वारविकशायर तीसरे स्थान पर हैं। पहले राउंड में जो नौ मैच खेले गए उसमें से आठ मैचों के स्पष्ट परिणाम निकले जबकि एक मैच में मुकाबला ड्रॉ रहा। ड्रॉ मैच वारविकशायर और नॉटिंघमशायर के बीच था।
पहले राउंड के मैचों में कुल मिलाकर 9 शतक लगे इसमें से मिडिलसेक्स के निक गैबिंस ने 192 रन की पारी खेली जो हाईएस्ट है। लीसेस्टरशायर के बेन स्लेटर ने 172 रन लंकाशायर के खिलाफ बनाया। मजे की बात यह है कि स्लेटर को लीसेस्टरशायर ने नॉर्थम्पटनशायर से सिर्फ 2 सप्ताह के लिए लोन पर अपनी टीम में शामिल किया है।

यार्कशायर के खिलाफ एलेक्स लीस ने डरहम के लिए शतक लगाया। लीज पहले यॉर्कशायर के लिए खेलते थे।गेंदबाजी में ग्लेमॉर्गन के खिलाफ क्रैग ओवर्टन और जैमी ओवर्तन भाइयों ने पांच पांच विकेट लिए। इंग्लैंड के घरेलू बॉब विलिस ट्रॉफी के राउंड टू में क्या होता है, यह अगले चार दिनों में पता चलेगा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights