शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जगदीश नन्दन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के बारहवें मैच में निशांत प्रकाश के शतक से सीपीएन Sports एकेडमी ने गुरू द्रोण क्रिकेट क्लब को 108 रनों से हराया।
गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सीपीएन ने निशांत के शानदार शतक (132 रन, 85 गेंद) की मदद से निर्धारित 30 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 282 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरु द्रोण क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28वें ओवर में 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शतकवीर निशांत प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । लीग राउंड के दो मैच जीतकर सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी पूल B से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई।
कल (6 जनवरी,2021) से इस लीग के पूल C का मैच प्रारंभ हो जाएगा। कल का मैच राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।

शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि जगदीश नन्दन सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित एवं शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के सभी मैचों के लाईव स्कोरिंग का आनंद शिवहर जिला क्रिकेट संघ के वेबसाईट sheohardca.com पर जाकर उठाया जा सकता है।