पटना, 25 जनवरी। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स 2025 में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में भारतीय खो-खो संघ के महासचिव एम एस त्यागी के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दिया गया है।
भारतीय खो-खो संघ द्वारा जारी पत्र के अनुसार 38वें नेशनल गेम्स में खो-खो की स्पर्धा 28 जनवरी से 1 फरवरी तक हल्द्वानी (उत्तराखंड) में आयोजित किया जायेगा। सबों का 26 जनवरी को रिपोर्ट करना है।
नीरज कुमार पप्पू इसके पहले गोवा और गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में हिस्सा लिया था। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित खो-खो विश्व कप की ग्राउंड कमेटी के सदस्य बने थे। मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल खो-खो टेस्ट सीरीज में टेक्निकल डेलीगेट के रूप में हिस्सा लिया था।
नीरज कुमार पप्पू को तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किये जाने पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और जिला संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


