बिहारशरीफ, 3 जून। श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के मगध जोन के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में नवादा ने शेखपुरा को 69 रन से हराया।
शहर ने नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा ने 38.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन बनाये। नवादा की ओर से पृथ्वी ने 50 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 42 रन, विक्रम ने 34 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 35 रन, भार्गव ने 29 रन, अतुल ने 18, राज पाण्डेय 15 रन, शिव शक्ति ने 14 और इशू ने 12 रन का योगदान दिया।
शेखपुरा की ओर से आशीष ने 4, सक्षम और सत्यांश ने दो दो विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की टीम 38 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 135 रन बनाकर पावलियन लौट गयी।
शेखपुरा की ओर से ऋषभ 46 रन, शिवम ने 23 रन, सचिन ने 14, अभिजीत ने 11 और आयुष ने 10 रन का योगदान दिया।
नवादा के राज पांडेय ने 3 विकेट, जावेद तथा सौरभ ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। नवादा के राज पाण्डेय (15 रन तथा 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मंगलवार को टूर्नामेंट का चौथा मैच जहानाबाद बनाम नवादा खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 38.5 ओवर में 204 रन पर ऑल आउट पृथ्वी 42, अतुल प्रकाश 18, विक्रम कुमार 35, इशु कुमार 12, भार्गव कुशाग्र 29, शिव शक्ति 14,राज पांडेय 15, सक्षम 2/45, आशीष 4/54, सत्यांश शर्मा 2/28, सन्नी कुमार 1/32
शेखपुरा : 38 ओवर में 135 रन पर ऑफ आउट सचिन रंजीत 14, शिवम 23, रिषभ राज 46, अभिजीत श्री निवास 11, आयुष राज 10, अतिरिक्त 13,मुरारी 1/24, राज पांडेय 3/25, मोहम्मद जावेद 2/14, सौरभ कुमार 2/34, अतुल प्रकाश 1/4