पटना, 12 सितंबर। बिहार की माही स्वेत राज ने इतिहास रचते हुए 77वीं राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उन्होंने गुरुवार को मेंगलोर में चल रही इस प्रतियोगिता में 50 मीटर महिला फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 26.85 सेकेंड लेकर यह स्वर्ण पदक जीता। वह स्वर्ण पदक जीतने वाली बिहार मूल की एकमात्र तैराक है। पटना की रहने वाली माही स्वेत राज ने प्रतियोगिता के शुरुआत से ही जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हर दिन स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले माही ने 50 मीटर बटर फ्लाई और फिर 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता था। अब 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल उनके नाम रहा।
माही ने तीसरे दिन सुबह हीट में ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। तरणताल में वह हीट में 27.38 सेकेंड से तीसरे स्थान पर आई थी। लेकिन शाम में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर आकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इस स्पर्धा का रजत पदक रेलवे की सुधीर चव्हाण अवंतिका ने 27.01 सेकेंड से और कांस्य पदक रेलवे की ही सरमा शिवांगी ने 27.30 सेकेंड से अपने नाम किया। हीट में अवंतिका (27.12) पहले और शिवांगी (27.14) दूसरे स्थान पर रही थी लेकिन फाइनल में दोनों माही के मुकाबले पिछड़ गयीं। बिहार के लिए पहली बार किसी ने जीता तीन गोल्ड मेडल बिहार की ओर से संभवतः ओलंपिक खेलों वाले मुकाबलों की सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के किसी खेल में माही एक ही संस्करण में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी है। तैराकी के इतिहास में भी यह बिहार के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बधाईयों का तांता
माही के लगातार तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार खेल जगत की ओर से बधाई मिल रही है। बिहार तैराकी संघ की अध्यक्ष मायाशंकर, उपाध्यर प्रभाकर नंदन प्रसाद, सचिव रामविलास पांडेय, पटना तैराकी संघ के सचिव गजेन्द्र कुमार, ओपी राय, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, नीरज कुमार, पंकज, बिहार टीम की कोच स्वाति रानी और मैनेजर अमित कुमार ने बधाई दी है।