पटना, 4 मार्च। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 16 से 19 मार्च तक मोतिहारी के जेडी गोयनका स्कूल में आयोजित होने वाली 33वीं नेशनल सबजूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिया की तैयारियों का जायजा बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने लिया। उन्होंने मैच के आयोजन स्थल से लेकर खिलाड़ियों के आवासन, तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन और खाने पाने की व्यवस्था के बारे में पूर्वी चंपारण कबड्डी संघ से जानकारी ली।
इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और 01 भारतीय खेल प्राधिकरण की कुल 29 टीमें भाग लेंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को अच्छे भोजन और आवासन का इंतजाम हो उसको लेकर पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए राज्य सचिव को विस्तृत जानकारी दी। जिला संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों को प्रतियोगिता में उनके दायित्व और कार्यों की जानकारी दी गई।
पूर्वी चंपारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री अमित कुमार ने संघ के सभी पदाधिकारियों को समय पर प्रतियोगिता से पूर्वी होने वाले सभी कार्यों को निष्पादन करने की बात कही। मौके पर अंतराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत, जिला सचिव भानू प्रकाश, उपाध्यक्ष अरूण कुमार, आदित्य पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिषेक रंजन, संयुक्त सचिव टिंकू जी, अरूण गुप्ता, बेनजीर, सौरभ, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित थे।