बिहारशरीफ, 19 मई। नालंदा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए श्यामल सिन्हा मेंस अंडर-16 वन डे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के अपने दूसरे मैच में शेखपुरा को 75 रन से हराया। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है। विजेता टीम के लक्की को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहारशरीफ क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में नालंदा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये। रोहित कुमार ने 26, राज गुरु ने 55, अगस्त्या ने 32,प्रियांशु राज ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने। शेखपुरा की ओर से सचिन कुमार ने 5,सन्नी यदुवंशी और गौरव कुमार ने 2-2 जबकि आशीष कुमार 1 विकेट चटकाये।
जवाब में शेखपुरा की टीम 40.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवम कुमार ने 15, आकर्ष आदित्य ने 19, अंकित कुमार ने 18, पुष्कर ने 19 रन बनाये। तेज प्रताप सिंह, पवन वर्मा और अजीत कुमार ने 2-2 जबकि लक्की कुमार ने 3 विकेट चटकाये। नीरज यादव ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 37.4 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट रोहित कुमार 26,राज गुरु 55, अगस्त्या 32, प्रियांशु 16,अतिरिक्त 18, आशीष 1/36, सन्नी यदुवंशी 2/32, सचिन कुमार 5/32, गौरव कुमार 2/11
शेखपुरा : 40.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 15, आकर्ष आदित्य 19, अंकित कुमार 18,पुष्कर कुमार 19, तेज प्रताप सिंह 2/21, लक्की नीरव 3/12,पवन वर्मा 2/20, नीरज यादव 1/7, अजीत कुमार 2/6