बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा U-16 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नालंदा जिला ने पहले दो मैच के लिए आरव रॉय की कप्तानी मे नालंदा जिले की 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :-
1.आरव रॉय (कप्तान)
2.रौनक राज
3.लक्ष्य प्रकाश (उपकप्तान)
4.विराज आर्या
5.राजीव कुमार (विकेटकीपर)
6.विराट आनंद
7.विनीत कुमार
8.अरुणेश वर्मा
9.आदित्या राज
10.कृष्ण कन्हैया
11.राजीव कुमार
12.चंद्रभान
13.आशीष कुमार
14.सचिन कुमार
15.राजगुरु (विकेटकीपर)
16.प्रशंजीत
17.चुनु
18.ओमप्रकाश
कोच :मनीष राज
मैंनेजर : गोपाल सिंह
पहला मैच 19 मई 2023 नालन्दा बनाम जहानाबाद
दूसरा मैच 20 मई 2023 नालन्दा बनाम नवादा
यह जानकारी नालन्दा जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चैयरमैन विजय कुमार ने दी। विजय कुमार ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि आप अपना वेस्ट खेल दिखाकर नालन्दा जिला का नाम रौशन करेंगें। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर आप बीसीसीआई के टूर्नामेंट समेत आगे के क्रिकेट सफर की शुरुआत करें।