बिहारशरीफ। स्थानीय गैबी ग्राउंड,बिहारशरीफ मे चल रहे बीएन झा सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आज डॉक्टर सरस्वती देवी क्लब बनाम एनसीए क्लब के बीच मैच खेला गया।
आज खेले गये मैच मे एनसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये। डॉक्टर सरस्वती देवी क्लब ने 132 के लक्ष्य को दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। डॉक्टर सरस्वती देवी क्लब की ओर से संगम ने नाबाद नाबाद 55, लव ने 26, कुश ने 24 तथा फरहान ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया।
वहीं डॉक्टर सरस्वती देवी क्लब, गढ़पर की ओर से फरहान ने 3, मोनु समीर ने 3, देव तथा शिशुपाल ने एक एक विकेट लिये।
फरहान खान को उनके हरफनमौला प्रदर्शित 3 विकेट और 15 के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मौके पर बिहारशरीफ के ख्याति प्राप्त स्वर्गीय डॉ० सरस्वती देवी के पुत्र श्री पीयूष रंजन उर्फ चिक्कु ने अपनी टीम को बधाई देते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी तथा किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत आयेगी तो हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।