26 C
Patna
Tuesday, November 5, 2024

Nalanda Senior Division Cricket League में नालंदा ब्लू, नालंदा जूनियर व गेट वे क्लब विजयी

बिहारशरीफ, 4 नवंबर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में खेली जा रही नालंदा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत 4 नवंबर यानी सोमवार को विभिन्न मैदानों पर कुल 3 मैच खेले गए जिसमें नालंदा ब्लू, नालंदा जूनियर और गेट वे क्लब ने अपने-अपने मैच जीते।

बिहारशरीफ खेल मैदान

यहां खेले गए मैच में नालंदा ब्लू ने लिटिल स्टार क्लब को 61 रनो से हराया। नालंदा ब्लू की टीम 10 विकेट खोकर 146 रन बनाये। जिसमें सचिन ने 20 रन, अक्षत ने 14, विश्वजीत ने 20 और फैज़ान ने 36 रन बनाये। लिटिल स्टार क्लब की ओर से देव रंजन ने दो विकेट तथा नितीश, मोनू और कमलेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किये।

जवाब में खेलते हुए लिटिल स्टार क्लब की पूरी टीम 85 रन ही बना पायी। जिसमें क्षितिज ने 41 रन और  मोनू ने 11 रब बनाये। नालंदा ब्लू की ओर से राजीव ने तीन विकेट तथा प्रसन्नजीत और श्याम ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।

एकंगरसराय खेल मैदान

लक्की क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज के 30 रन, कुमार नीरज के 32, वेदांत के 26 और मनदीप के 20 रन के योगदान से 186 रन बनाये। गेट वे क्लब के गेंदबाज कुंदन ने चार विकेट, अरुणेश ने तीन और राहुल ने दो विकेट अपने नाम किये।

जवाब में खेलते हुए गेट वे क्लब ने 7 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन विकेट खोकर 188 रन बनाये जिसमें लव कुमार ने 57 रन, विराज ने 62 और आरव रॉय ने नाबाद 51 रन का योगदान दिया। लक्की क्लब की ओर से मनदीप, प्रिन्स और गोलू ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।

हिलसा खेल मैदान

हिलसा मैदान में खेले गए मैच मे नालंदा जूनियर क्लब ने परसुराय क्लब पर 85 रनो से जीत दर्ज की। नालंदा जूनियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार के नाबाद 58 रन, सूरज ने 42, दिव्यांश ने 41, अनिरुद्ध ने 30 और पंकज के 23 रन की बदौलत तीन विकेट खोकर 221 रन बनाये। परसुराय क्लब के सूरज, बिक्रम और प्रिंस ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में परसुराय क्लब की पूरी टीम 136 रन ही बना पायी जिसमें प्रीतम ने 58 रन और सूरज ने 33 रन बनाये। नालंदा जूनियर क्लब की ओर से गेंदबाज मोहित, आकाश और दिव्यांश ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा जिला के इतिहास में पहली बार एक दिन में तीन लीग मैच खेले गए। साथ ही सभी मैच टर्फ विकेट पर खेले जा रहे हैं। यह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की उपलब्धियों में एक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights