बक्सर। स्थानीय किला मैदान पर खेली जा रही 17वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच मुजफ्फरपुर की टीम ने सोनपुर को पांच रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गुरुवार को मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उनके साथ अन्य सम्मानित अतिथियों डॉ शैलेश राय, डॉ तनवीर फरीदी, लता श्रीवास्तव ,संजय सिंह इत्यादि मौजूद थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर बनाए। समीर ने सर्वाधिक 68 रन, कुणाल ने 42 रन तथा सोनू 24 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया। सोनपुर की तरफ से संकल्प ने 3, इम्तियाज मोहित एवं आलोक में 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में सोनपुर की टीम निर्धारित ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी जिसमें सर्वाधिक रन हर्ष राज ने 40 जबकि रजनीश ने 39, अतूल्य ने 27, वैभव ने 19 तथा मोहित ने 16 रनों का योगदान किया। मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक ने 3 विकेट, राहुल तथा अनुनय ने 2-2 विकेट और आशीष ने 1 विकेट प्राप्त किया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
मैच के दौरान किला मैदान में हजारों हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शकों ने अतिथि खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खूब मनोरंजन किया। आज के मैच में सोनपुर टीम की जर्सी के प्रायोजक बिरयानी हवेली जबकि मुजफ्फरपुर जर्सी के प्रायोजक बीआर ग्रुप थे। देवराज हॉस्पिटल की तरफ से फर्स्ट ऐड की व्यवस्था की गई थी। मैच के दौरान श्री दिनेश जायसवाल, सेठ छन्नूलाल जी,बुलबुल जी,राम इकबाल सिंह,ओम यादव,पिंटू सिंघानिया,शिव बिहारी पांडे, राकेश राय उर्फ कल्लू राय,जितेंद्र ठाकुर, प्रोमो जीत उपाध्याय, राजेश यादव,पीयूष यादव,विक्रांत सिंह,अमित सिंह,विद्यासागर चौबे, चंदन राहुल जी,निशू राय, संजय राय एवं दुर्गा वर्मा फरह अंसारी, शमीम अंसारी पंकज वर्मा विशाल राठौर, जावेद अली, बबलू बली,मौजूद थे ।मैच में एंपायर की भूमिका में राजीव कुमार मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे ।जबकि कॉमेंटेटर के रूप में इमरान फरीदी तथा विकी जयसवाल जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं गोपाल प्रसाद थे। कल प्रथम सेमीफाइनल में गया एवं मुजफ्फरपुर के बीच मैच खेला जाएगा।