मुजफ्फरपुर, 18 अगस्त। मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में सोमवार से पांच दिवसीय हंड्रेड बिहार द्वितीय सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार आगाज स्थानीय आर डी एस कॉलेज स्थित बैडमिंटन हॉल में हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शशि भूषण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर फिजिशियन डॉ ए के दास एवं बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के. एन जायसवाल सर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच संचालन आर डी एस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ रवि शंकर कुमार के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव नीरज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
आज पहले राउंड में सिर्फ सिंगल्स का मुकाबला खेला गया जिसके परिणाम इस प्रकार है : पटना के रोहित कुमार ने गया के संदीप कुमार को 21–6 से 21–6, पटना के नितेश कुमार सिंह ने सहरसा के संपूर्ण को 21–11 21–17, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने मुंगेर के आनंद राज को 21–17 21–15, मोतिहारी के कुमार अक्षत ने पटना के राज श्रीवास्तव को 21–8,21–5, पटना के ऋषिकेष ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21–14, 21–9, पटना के आर्यन ने मुजफ्फरपुर के सत्यम को 21–17 21–15, पटना के तबरेज ने गोपालगंज के अमन को 21–12 21–11, मुजफ्फरपुर के आयुष ने मुंगेर के गौरव को 21–12,21–6, पटना के अक्षर में भोजपुर के ऋषि को 21-10,21–17,पटना के मानस ने पटना के अंकित को 21–9,21–17, दरभंगा के कर्मेंद्र ने मुजफ्फरपुर के राहुल को 23–21 21–15 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता, संयुक्त सचिव सिया भद्र, रवि रंजन कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मधुकुंज कुमार,राहुल कुमार उपस्थित रहे।