मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 30 जनवरी, 2021 को खेले गए मैच में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में फ्रेंड्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक ने 42, बादल ने नाबाद 19, ऋषिकेष ने 12 एवं ऋषभ राज ने 13 रनों का योगदान टीम के लिए दिया।

क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से विक्रम एवं आयुष ने दो-दो विकेट, रवि, मनीष शंकर एवं साकेत ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने रवि के शानदार नाबाद 88 रनों की बदौलत 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बना लिए।
क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से रोहित ने भी नाबाद अट्ठारह, आयूष ने अट्ठारह एवं विक्रम ने 17 रन बनाए।
फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से बादल, सत्यम एवं ऋषिकेष ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लासिक क्रिकेट क्लब के रवि को दिया गया। आज के अंपायर सचिन कुमार एवं अकबर थे।
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि कल कॉरपोरेट लीग का पहला मैच पंजाब नेशनल बैंक बनाम बीएसएफ के विरुद्ध एवं दूसरा मैच बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इंडिया पेमेंट बैंक के बीच खेला जाएगा।