बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंगिका जॉन के अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के 9 लीग मुकाबले में बुधवार को लखीसराय बनाम मुंगेर के बीच खेला गया मुंगेर ने लखीसराय को 10 विकेट से पराजित कियाl
मैच में टॉस लखीसराय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में 88 रनों पर ऑल आउट हो गईl बल्लेबाजी में लखीसराय की ओर से अंकित ने पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाएl शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुएl मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में आनंद राज देव ने 5 विकेट और पीयूष मिश्रा ने दो विकेट दिव्यांशु ,लक्ष्मण ,सागर ने क्रमशः एक – एक विकेट विकेट लियाl 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लियाl मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में दिव्यांशु आनंद ने नवाद आठ चौके की मदद से 42 रन बनाए और अभिषेक कुमार ने 5 चौके की मदद से नवाद 36 रन बनाए l लखीसराय के गेंदबाजों का खाता नहीं खुलाl
मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन (मधुबनी) वह मनोहर कुमार (खगड़िया) थे स्कोरर शिवम कुमार डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे बीसीए पैनल के क्यूरेटर हिमांशु राय थे बीसीए अंगिका जॉन के संयोजक श्री मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से भागलपुर और बांका के बीच मुकाबला होगा दोनों टीम के खिलाड़ियों को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 8:00 बजे रिपोर्टिंग करना हैl



