पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के तत्वावधान में आगामी 29 अप्रैल से आयोजित की जाने वाली पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग की तैयारियां अंतिम चरण में है। शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया गया। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से दी।
सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सफल संचालन के लिए धनंजय सिंह के चेयरमैनशिप में कमेटी का गठन किया गया है उसमें पूर्व विश्वविद्यालय क्रिकेटर कन्हैया यादव को मनोज कमलिया स्टेडियम और सुदय कुमार को खेमनीचक ग्राउंड का संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में सुनील कुमार, मुकेश कुमार सिंह और निशांत मोहन भी शामिल हैं।
बीसीए सुपर लीग के सेमीफाइनल के लिए पटना टीम बहा रही है पसीना
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पटना टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रही है। टीम के कोच अजय तिवारी की देखरेख में खिलाड़ी एकजुट होकर मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पटना का सेमीफाइनल मुकाबला पूर्णिया में खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम की घोषणा की जायेगी।



