भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) 2023-24 के अंगिका जोन के लीग मुकाबले में मंगलवार को मुंगेर ने लखीसराय को 52 रनों से पराजित किया।
मैच का टॉस लखीसराय में जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंगेर की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में सैयद गुलरेज ने 15 चौके व एक छक्के की मदद से 101 (119गेंद) रनों की शतकीय पारी खेली। अमित कुमार ने छह चौके व दो छक्के की मदद से 53 (24गेंद) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। शुभम कुमार ने 5 चौकों की मदद से 38 रन टीम के लिए जोड़े।
लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में प्रणय ने 3 विकेट, साहिल ने दो विकेट, सचिन और रंजन मांझी ने एक-एक विकेट लिया। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 44.2 ओवर में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लखीसराय की ओर से बल्लेबाजी में नीरज शर्मा ने 8 चौके व दो छक्के की मदद से 108 (121गेंद) रनों की शतकीय पारी खेली। रंजन मांझी ने 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए। मो शैफान ने चार चौके की मदद से 21 रनों का योगदान दिया। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में अमित कुमार, प्रशांत कुमार व आनंद कुमार ने क्रमशः दो दो विकेट लिया। सैयद गुलरेज व गोविंद देव चौधरी ने एक-एक विकेट झटका।
वही मैच खत्म होने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम सुनील सिंह, मनीष ओझा व पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकीनंदन ने सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम पहुंचकर पिच का निरीक्षण किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर रजनीश (सहरसा) और नइयर अली (पूर्णिया) ने निभाई। मैच ऑब्जर्वर बीसीए पैनल के सुधांशु शेखर (पूर्णिया) थे। स्कोरर धर्मजय और अंकित थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु राय थे। बुधवार को सुबह 9 बजे से मुंगेर और जमुई के बीच 50-50 ओवरों का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रिपोर्ट करना है।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के इंचार्ज सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, बीडीसीए के कोषाध्यक्ष सह चीफ सेलेक्टर डॉ जयशंकर ठाकुर, मो मेहताब मेहंदी, डॉ अर्जुन कुमार, करूण सिंह, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, मुरारी आदि उपस्थित थे।