गया, 18 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, गया की मेजबानी में स्थानीय गांधी मैदान में चल रही राज्यस्तरीय विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना को मुंगेर ने सात विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में वैशाली ने मुजफ्फरपुर को 4 रन से हराया।
पटना बनाम मुंगेर
पटना की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। पटना की तरफ से अयोन और केशव ने 12-12 रनों का योगदान दिया एवं मुंगेर की तरफ से प्रतीक ने दो ओवर 17 रन 2 विकेट चटकाये। मुंगेर की टीम ने आठ ओवर तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से यह मैच अपने नाम किया। मुंगेर की तरफ से कप्तान प्रतीक सिंह ने सर्वाधिक 17 रन अपने टीम के लिए बनाए और चार विकेट भी झटका। इस प्रकार मुंगेर की टीम ने आसानी से यह मैच को जीत लिया पटना की तरफ से राजवीर ने दो ओवर में 10 देकर दो विकेट लिये।

वैशाली बनाम मुजफ्फरपुर
वैशाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वैशाली ने 10 ओवर 5 विकेट पर 75 रन बनाये। आदर्श ने 32 गेंद 34 रन, अभिषेक ने 19 गेंद 15 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की ओर से राजकुमार ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाये। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 19 ओवर में 8 विकेट पर 71 रन बना सकी। राजकुमार ने 13 गेंद में 27 रन बनाये। गौरव झा ने 18 गेंद में 18 रन बनाये। गौरव झा ने 18 गेंद में 18 रन बनाये। सोनू ने 7 रन देकर 2 विकेट, सचिन ने 10 रन देकर 2 और अमरेंद्र ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये।