जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में MRF काको ने यंग ब्वॉयज जहानाबाद क्लब को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर यंग ब्वायज जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यंग ब्वॉयज जहानाबाद ने 31.5 ओवर सभी विकेट खोकर 200 रन का लक्ष्य रखा। अनमोल ने 36, अभिषेक ने 35, भारद्वाज ने 17 और रजनीश और रिषभ ने 10-10 रन का योगदान दिया। MRF काको की तरफ से विवेक-साहिल ने 3-3 विकेट और नदीम ने 2 विकेट लिया।
201 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी MRF काको की टीम ने 7 विकेट खोकर 32 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। काको की तरफ से फरहान ने 55, सोनू ने 31, विवेक ने 29 और सूरज ने 21 रन का योगदान दिया। यंग ब्वॉयज जहानाबाद की तरफ से रजनीश ने 5 विकेट लिया।
विवेक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव कासिफ रजा ने उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया। कल का मैच पटेल इलेवन और RSCC हुलासगंज के बीच में जहानाबाद के स्थानीय जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।