नई दिल्ली, 28 जनवरी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास वापस लेते हुए एक बार फिर मैदान में लौटने का फैसला किया है। मोईन अली ने सीजन 2026 के लिए वाइटैलिटी ब्लास्ट में खेलने हेतु यार्कशायर कंट्री क्रिकेट क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसे 2027 तक बढ़ाया जा सकता है।
यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर मोईन अली की घरेलू क्रिकेट में वापसी और ब्लास्ट कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि की।
मोईन अली ने यॉर्कशायर से जुड़ने पर जताई खुशी
क्लब द्वारा जारी बयान में मोईन अली ने कहा कि ब्लास्ट के लिए यॉर्कशायर से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं। यह एक बड़ा और ऐतिहासिक क्लब है। टीम जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, वह मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। यहां काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और एंथनी के साथ काम करना मेरे लिए रोमांचक होगा। मुझे हमेशा हेडिंग्ले में खेलना पसंद रहा है-यहां का विकेट, माहौल और समर्थक इस मैदान को खास बनाते हैं। मैं अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं और यॉर्कशायर को प्रतियोगिता में मजबूती देना चाहता हूं।
यॉर्कशायर अब तक नहीं जीत सका ब्लास्ट खिताब
गौरतलब है कि यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब अब तक वाइटैलिटी ब्लास्ट का खिताब नहीं जीत पाया है। पिछले सीजन में टीम नॉर्थ ग्रुप की नौ टीमों में आठवें स्थान पर रही थी। ऑफ-सीजन के दौरान क्लब ने डेविड मलान (ग्लूस्टरशायर) और जॉर्डन थॉम्पसन (वारविकशायर) को गंवाया, जबकि सैम व्हाइटमैन, एंड्रयू टाई, नवीन-उल-हक और लोगान वैन बीक जैसे विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया।
मोईन अली के आने से टीम को मिलेगा नेतृत्व और अनुभव
यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा कि मोईन एक विश्व-स्तरीय ऑलराउंडर हैं, जिनका प्रभाव सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहता। उनका अनुभव और नेतृत्व हमारी टी20 टीम को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से पूरे क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि मोईन अली का यॉर्कशायर से जुड़ना क्लब की भविष्य की सोच और सकारात्मक माहौल को दर्शाता है।
टी20 क्रिकेट में मोईन अली का शानदार रिकॉर्ड
मोईन अली के पास टी20 क्रिकेट का व्यापक अनुभव है। आईपीएल समेत दुनिया की कई प्रमुख लीगों में खेल चुके मोईन ने अपनी टीमों को कई बार खिताबी सफलता दिलाई है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो बार खिताब जीतने वाले मोईन ने 2018 में वॉर्सेस्टरशायर को पहली बार वाइटैलिटी ब्लास्ट चैंपियन बनाया था।
टी20 कैरियर में मोईन अली अब तक कुल 420 मैचों की 375 पारियों में 3 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से 7,792 रन बना चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 121 रन है, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 271 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
2024 में लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
गौरतलब है कि मोईन अली ने वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी से यॉर्कशायर को आगामी सीजन में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।