भभुआ, 22 मार्च। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से लखीसराय के जिला मुख्यालय स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में 21 मार्च, 2024 को संपन्न खेलो इंडिया पूर्व व उत्तर-पूर्व सबजूनियर व जूनियर राष्ट्रीय वीमेंस खो-खो लीग में कैमूर जिला में खो-खो को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त प्रभारी मो नियाज को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस लीग में मो नियाज तकनीकी सहयोगकर्ता के रूप में हिस्सा ले रहे थे।
19 से 21 मार्च तक चली इस लीग में कुल 7 टीमों ने शिरकत की थी। पश्चिम बंगाल की टीम दोनों वर्गों में चैंपियन बनी जबकि बिहार की टीम सबजूनियर में उपविजेता और जूनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। झारखंड की टीम सबजूनियर में तृतीय स्थान पर जबकि जूनियर में उपविजेता बनी।
मो नियाज ने कहा कि इस सम्मान से हमें काफी बल मिला है और आने वाले दिनों में कैमूर जिला में खो-खो की गतिविधियों को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से हमारा दायित्व बढ़ गया है।