पटना, 3 दिसंबर। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में बिहार टीम की हार का क्रम जारी है। रविवार को खेले गए मैच में मिजोरम ने बिहार को 57 रन से पराजित किया। बिहार की यह लगातार पांचवीं हार है। छह मैचों में से एक मैच रद्द हुआ है। बिहार अपना आखिरी मुकाबला 5 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ खेलेगा।
हालांकि मिजोरम के खिलाफ मैच में बिहार की ओर से बाबुल कुमार (72 रन) और राघवेंद्र प्रताप सिंह (60 रन) ने अर्धशतक जमाया है।
अहमदाबाद में खेले जा रहे ग्रुप सी के मुकाबले में टॉस मिजोरम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
मोहित जांगड़ा के नाबाद 91 और अग्नि चोपड़ा के 48 रन की बदौलत मिजोरम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाये।
जवाब में बिहार की टीम को पहले ही ओवर में मोहित जांगड़ा ने तगड़ा झटका दिया। सलामी बल्लेबाज आलोक कुमार को शून्य पर आउट किया। उसके बाद इसी ओवर में मुरारी कुमार और सकीबुल गणि को चलता किया। बिहार के तीन बैटर 2 रन पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद पारी को कुछ देर के लिए विपिन सौरभ और बाबुल ने संभाला पर यह साझेदारी ज्यादा बड़ी नहीं हो सकी। 20 रन के निजी स्कोर पर विपिन सौरभ को मोहित जांगड़ा ने अग्नि चोपड़ा के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिर रहे थे, जिसे राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बाबुल कुमार का साथ दे रोका। इन दोनों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। बाबुल के रूप में बिहार का सातवां विकेट गिरा। इस समय स्कोर 166 रन था। वीर प्रताप सिंह ने राघवेंद्र प्रताप का कुछ साथ दिया और इस दौरान राघवेंद्र प्रताप ने अपना अर्धशतक पूरा किया। राघवेंद्र प्रताप के रूप बिहार को नौवां झटका लगा। टीम का स्कोर था 201 रन और इसी स्कोर पर 43.4 ओवर में बिहार की टीम 201 रन पर ऑल आउट हो गई। बाबुल कुमार ने 99 गेंदों में 8 चौकों व 1 छक्का की मदद से 72 रन जबकि राघवेंद्र प्रताप ने 59 गेंदों में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 60 रन की पारी खेली।
मिजोरम की ओर से मोहित जांगड़ा ने 25 रन देकर 4 और डिका राल्ते ने 47 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
मिजोरम : 50 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन, मोहित जांगड़ा नाबाद 91, नूनफेला 10, विकास 14, अग्रि चोपड़ा 48, जेहू एंडरसन 36, परवेज 13, केसी करिअप्पा 22, बिहार गेंदबाजी-वीर प्रताप सिंह 2/70, नवाज खान 1/27, राघवेंद्र प्रताप 2/65, सचिन कुमार सिंह 2/30
बिहार : 43.4 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट, बाबुल कुमार 72, राघवेंद्र प्रताप सिंह 60, विपिन सौरभ 20,इमरान नजीर 10, सचिन कुमार सिंह 19,वीर प्रताप सिंह 6, आशुतोष अमन नाबाद 3 मिजोरम गेंदबाजी : मोहित जांगड़ा 4/25, डिका राल्ते 5/47, नूनफेला 1/15

