भागलपुर, 16 दिसंबर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भागलपुर क्रिकेट लीग T20 के दूसरे सीजन के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैचों में मिरजान किंग और चंपानगर वारियर्स ने जीत हासिल की। मिरजान किंग ने बरारी दबंग को 24 रनों से जबकि चंपानगर वॉरियर्स में बुढ़ानाथ टाइगर्स को 136 रन से हरा दिया।
आज का पहला मैच बरारी दबंग बनाम मिरजान किंग बीच खेला गया। मिरजान किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिरजान किंग ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन बनाए। मिरजान किंग की ओर से बल्लेबाजी में विवेकानंद ने 35 रन, कुणाल पीयूष राज ने नाबाद 28 रन और गोविंद कुमार ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। बरारी किंग की ओर से गेंदबाजी में सचिन भारद्वाज ने दो विकेट लिए, जस्टिन मरांडी , राहुल और संजीव ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरारी दबंग सी टीम अपने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई और 24 रन से मैच हार गई । बरारी दबंग की ओर से बल्लेबाजी में सचिन भारद्वाज ने 30 रन ,शेखर आनंद ने 21 रन और जस्टिन मरांडी ने 20 रन की पारी खेली ।मिरजान किंग की ओर से गेंदबाजी में बिहारी लाल और विवेक आनंद ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए ,गोविंदा ने दो विकेट झटके , रितेश भारती और सचिन कुमार ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए। इस प्रकार मिरजान किंग ने बरारी दबंग को 24 रनों से हराया। आज के मैन ऑफ द मैच मिरजान किंग विवेक आनंद जिन्होंने बल्लेबाजी में 35 रन की अहम योगदान दिया और गेंदबाजी में तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर और अनिल गुप्ता थे स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे।
आज का दूसरा मैच चंपानगर वॉरियर्स बनाम बुढ़ाना टाइगर्स के बीच खेला गया। चंपानगर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंपानगर वॉरियर्स ने अपने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। चंपानगर वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में कुमार गौरव राज ने 114 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़े , राकेश काजू ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। बुढ़ानाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में राजेश भारती रवि झा और सत्यजीत ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके।
185 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बूढ़ानाथ की टीम मात्र 12 ही ओवर खेल पाई और 48 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार चंपानगर वॉरियर्स 136 रन से मैच जीत गई। बूढ़ानाथ की ओर से बल्लेबाजी में अमरजीत ने 14 रन का योगदान दिया शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। चंपानगर वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में विकास कुमार ने पंजा खोला विष्णु और राकेश कुमार ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके आयुष ने भी एक विकेट लिया। इस प्रकार चंपानगर वॉरियर्स में बुढ़ानाथ टाइगर्स को 136 रन से हरा दिया। आज के मैन ऑफ द मैच चंपानगर वॉरियर्स के कुमार गौरव राज जिन्होंने 114 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली । निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर और राजेश मंडल। स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे। कल सुबह का मैच बरारी दबंग वर्सेस तिलकामांझी फाइटर के बीच होगा यह मैच सुबह प्रातः 7:30 बजे से खेला जाएगा और कल का दूसरा मैच चंपानगर वॉरियर्स वर्सेस घंटाघर चैंपियंस 12:30 बजे से खेला जाएगा ।



