देवघर (झारखंड)। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही देवघर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग में एमसीए सी ने डीसीए सेकेंड को 104 रनों से पराजित किया।
चटर्जी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस एमसीए सी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 189 रन बनाये। मुबासिर ने 51 और विष्णु ने नाबाद 50 रन बनाये। आयुष कुमार ने 21 रन देकर 3 और रोहित सिंह ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में डीसीए सेकेंड की टीम 21.4 ओवर में 85 रनों पर सिमट गई। आयुष कुमार ने 19 और आशीष झा ने 11 रन बनाये। प्रशांत ने 17 रन देकर 3 और शोभित ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
इस मैच के अंपायर रुपेश और दिनेश थे जबकि स्कोरर शैलेश थे। ग्राउंड्स की जिम्मेवारी राजा और काजू ने निभाई।
कल का मैच : डीसीए सेकेंड बनाम एसपीएस जूनियर

बी डिवीजन क्रिकेट लीग
कुमेथा पावरग्रिड ग्राउंड पर खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में जेबीडी सनराइज ने ब्लू स्टार को 102 रनों से हराया।
जेबीडी सनराइज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25ओवर में छह विकटे पर 190 रन बनाये। भारतेंदु ने 55, सुभाष ने 42 और अभिषेक ने 24 रन बनाये।
गोपाल ने 22 रन देकर 1, भारत ने 28 रन देकर 1 और रेहान ने 44 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ब्लू स्टार की टीम 17.3 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई। भारत ने 24, गोपाल ने 8 और रेहान ने 7 रन बनाये। अजय पाठक ने 28 रन देकर 4, अमित ने 18 रन देकर 3 और चंदन ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इस मैच के अंपायर सिंटू और कुंदन थे। स्कोरर की भूमिका में रवि तिवारी थे जबकि ग्रांउडसमैन की जिम्मेवारी अजय मंडल ने निभाई।
कल का मैच : सोनेट ब्लैक बनाम एमसीए ब्लू।