बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में खेली जा रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में मटिहानी क्रिकेट क्लब ने बलिया क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया।
आज टॉस जीतकर बलिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 26वें ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान गुलशन ने 70 रन बनाए। उनका साथ देते हुए विकास कुमार विराज ने 22 रनों का योगदान दिया।
मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से समित कुमार ने तीन, शुभम कुमार गुप्ता ने दो विकेट झटके।
जवाब में मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को 20 ओवर में ही हासिल कर लिया। मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से विपिन यादव ने 31 रन वही मटिहानी क्रिकेट क्लब के कैप्टन आदर्श ने 26 रनों का योगदान दिया।
बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से मोहम्मद मुकर्रम ने 4 विकेट झटके। इस मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मटिहानी क्रिकेट क्लब के आदर्श को निरंजन सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मुकेश सिंह और विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर संजीव रंजन, सनोज मेगिल, प्रेम रंजन पाठक, निराला कुमार, तरुण कुमार मौजूद थे।