जमशेदपुर, 2 दिसंबर। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की टूर्नामेंट कमेटी की बैठक 30 नवंबर को जेएससीए कार्यालय, कीनन स्टेडियम में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की।
इस बैठक में जीएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती,संयुक्त सचिव पीएन सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव बदान,सदस्य मनोज कुमार सिंह, आशीष सिन्हा और डी उमा महेश्वर राव मौजूद थे। सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बैठक के दौरान बताया कि हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।
लिये गए निर्णय ये हैं-
राज्य के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को झारखंड के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने दिया जायेगा। गेस्ट प्लेयर की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है।
गलत दस्तावेजों या उम्र में झूलसाजी करने वाले खिलाड़ियों को 2 साल के लिए बैन किया जायेगा।
खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के समय आधार हिस्ट्री अपलोड करना होगा।
अंडर-15 महिला क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा।
सीनियर महिला क्रिकेट में जिलों की भागीदार अनिवार्य कर दिया गया है और सभी जिलों को सीजन 2024-25 में महिला क्रिकेट में भाग लने के लिए निर्देशित किया गया है। वर्तमान में 24 जिलों में से केवल 12 जिला ही महिला सीनियर क्रिकेट में भाग लेते हैं।
जिला टीम में अब 15 खिलाड़ी और दो सपोर्ट स्टॉफ जैसे मैनेजर, कोच, ट्रेनर इत्यादि रहेंगे। वर्तमान में 15 खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टॉफ का प्रावधान है।
अंडर-14 और अंडर-16 में हर टीम को अधिक मैच खेलने का अवसर दिया जायेगा। हर ग्रुप में अब 6 टीमों को शामिल किया जायेगा।
जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को अमिताभ चौधरी के नाम कराने का निर्णय लिया गया है।