बिहारशरीफ, 24 अगस्त। रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा द्वारा अगले सत्र के आयोजन पर चर्चा की गयी।
विभिन्न प्रकार की कमिटी के गठन पर निर्णय, बजट पर निर्णय, संघ के ऑफिस, वेबसाइट पर चर्चा, कार्यालय के आय व्यय पर निर्णय।
संघ वविरोधी कार्य करने वाले क्लबों / खिलाड़ियों / पदाधिकारियों पर जानचोपरान्त 6 वर्ष का प्रतिबंध लगाने पर निर्णय लिया गया। नालंदा जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024-25 को अक्टूबर 2024 से शुरुआत कराने हेतु निर्णय, अगले सत्र की शुरुआत से पूर्व इस सत्र के लिग का फाइनल कराने हेतु निर्णय हुआ।

नालंदा जिला जूनियर अंडर-16 तथा अंडर-19 और सीनियर क्रिकेट लीग अलग-अलग कराने पर चर्चा हुई और उस पर निर्णय लिया गया। नालंदा जिला क्रिकेट लीग बिहारशरीफ़, राजगीर, एकंगर सराय, हिलसा और अन्य स्थानों पर टर्फ विकेट पर कराने हेतु निर्णय। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के होने वाले सलाना आम सभा (29 अगस्त 2024) के आयोजन कराने पर भी चर्चा हुई।

इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव संजीव कुमार का अभिनन्दन अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार द्वारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष अजय कुमार निजी कारणों से जिले से बाहर रहने के कारण अनुपस्थित रहे।