पटना, 20 नवंबर। बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की एक वर्चुअल मीटिंग सोमवार को हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सूफी खान (संयुक्त सचिव, बिहार) ने की। 25 जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव की मौजूदगी में बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए गए।
वाराणसी में आगामी 27 से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम के सेलेक्शन के ट्रायल मैच 15, 16 और 17 दिसंबर को वैशाली जिले में होगा। सभी जिलों से तकरीबन 300 लड़के एवं लड़कियों की आने की संभावना है।
चयनित 15 लड़के एवं 15 लड़कियों का कैंप 25 और 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में किया जाएगा और सभी खिलाड़ी मुजफ्फरपुर से ही बनारस के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी निर्णय लिया गया कि सब जूनियर अंडर-16 राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1 फरवरी से 4 फरवरी 2024 में परमिंदर (वैशाली जिला अध्यक्ष) एवं संजय (सचिव) की निगरानी में वैशाली जिले में होना तय हुआ है। इसका आवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण यादव को दे दी गई है।
बिहार सचिव उमर खान ने घोषणा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का सारा खर्च संघ वहन करेगा। अध्यक्ष विजय शर्मा ने बिहारी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। परंतु उन्हें आगे बढ़ने का अवसर सही तरीके से नहीं मिल पाता है, इसीलिए हम बिहारी थोड़ा पीछे रह जाते हैं।
अंत में बिहार के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी अध्यक्ष और सचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार का महापर्व छठ के अवसर पर भी हमारे सभी जिलों के अध्यक्ष और सचिव मीटिंग में मौजूद रहे। उन्होंने यह भी कहा के यह लोग खेल प्रेमी है और आशा की जाती है ऐसे लोगो के साथ एकजुट होकर इसी तरह रहे तो हमारा बिहार संघ हमेशा अपना विजय परचम लहराता रहेगा।