पटना, 12 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए प्रेसिडेंट कप के ग्रुप बी के मुकाबले शनिवार यानी 12 अप्रैल से शुरू हो गए। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बीसीए ई की ओर से खेल रहे मंगल महरौर और पुनीत यादव ने शतकीय पारी खेली और बीसीए ई ने बीसीए एफ के खिलाफ खेले गए मैच में र्निर्धारित 90 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टॉस बीसीए ई के कप्तान मंगल महरौर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत तो खराब रही। सलामी बैटर गौतम कुमार मात्र 5 रन बना कर आउट हुए पर इसके बाद के बैटरों ने शानदार बैटिंग की और टीम का स्कोर पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद निर्धारित 90 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन पहुंचा।
बिहार ई की ओर से मंगल महरौर ने 138 गेंद में 14 चौका व 1 छक्का की मदद से 107, अंकित सिंह ने 91 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 55, हर्ष राज ने 87 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 36, फहीम अनवर ने 62 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 44, पुनीत यादव ने 102 गेंद में 11 चौका व 2 छक्का की मदद से 106, विनीत रावत ने 55 गेंद में 8 चौका की मदद नाबाद 59 रन बनाये।
बीसीए एफ की ओर से आदर्श पराशर ने 1, ठाकुर देवाशीष ने 2, भानू कुमार ने 2, आदित्य राज ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
बीसीए ई : 90 ओवर में 6 विकेट पर 420 रन, मंगल महरौर 107 रन, अंकित सिंह 55,हर्ष राज 36, फहीम अनवर 44,पुनीत यादव 106,विनीत रावत नाबाद 59, आदर्श पराशर 1/53, ठाकुर देवाशीष 2/80, भानू कुमार 2/93, आदित्य राज 1/64