मुजफ्फरपुर, 5 दिसंबर। चन्द्रिकापुर नेपाल में चल रही चन्द्रपुर मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार की टीम ने माधवनगर नगर पालिका की टीम को 45 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
चन्द्रपुर के मैदान पर सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार टीम के कप्तान आशीष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाया। राजा कुमार ने 40 रन, मंजय आलोक ने 25 रन, इमरान नजीर ने 28 रन, सूरज डायना ने 12 रन और अतुल्य प्रियंकर ने 10 रन बनाया।
माधवनगर नगर पालिका टीम के गेंदबाज चन्दन ने 3 विकेट, अभिराज ने 2 विकेट, रणजीत, जितेन्द्र और सतीश ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए माधवनगर नगर पालिका की टीम 16.5 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राजेश ने 21 रन, सुधीर यादव ने 17 रन, अभिराज ने 13 रन, रंजीत ने 10 रन और सतीश ने 9 रन बनाया।
महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार टीम के गेंदबाज कप्तान आशीष सिंह ने शानदार गेंदबाजी 4 विकेट, मंजय आलोक व अभिषेक आनन्द ने 2-2 विकेट लिया।


मैच के अम्पायर प्रमोद यादव व महर्षि, स्कोरर भानू, कॉमनटेटर सूर्य कुमार व मनीष थे।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार टीम के कप्तान आशीष सिंह को दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज व सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज का पुरस्कार माधवनगर नगर पालिका टीम के चन्दन कुमार व रणवीर कुमार को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार टीम के आदित्य कुमार को दिया गया।
विजेता महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर बिहार की टीम को एक लाख रुपए नकद व ट्रॉफी और उप विजेता माधवनगर नगर पालिका टीम को पचास हजार रुपया नकद व ट्रॉफी मुख्य अतिथि मेयर मनोज काफले के हाथों प्रदान किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह में प्रतियोगिता के अध्यक्ष देव राज यादव, मनीष यादव, मदन आनन्द, सरोज यादव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थिति थे।