बेतिया, 7 मार्च। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में महाराज और रैनबो क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
आज ग्राउंड नंबर दो पर इलेवन स्टार लोरिया और महाराज के बीच मुकाबला खेला गया। इलेवन स्टार लोरिया के कप्तान संदीप पांडे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आज इलेवन स्टार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम में अंकुर और शिवम दुबे के बीच अच्छी भागीदारी हुई। दोनों ने 56 रन की भागीदारी की। अंकुर ने 28, शिवम ने 31, विक्की कुमार ने 30 आदर्श दूबे ने 22 रनों का योगदान दिया। इन सभी के सामूहिक प्रयास से इलेवन स्टार लोरिया की टीम 36.4 ओवर में 139 रनों पर ऑल आउट हो गई। महाराज की ओर से कामरान ने तीन, उमर ने दो, सरफराज ने एक विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी महाराज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी वापस हो गए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कामरान ने नॉट आउट रहते हुए 36 रनों का योगदान दिया। राजा ने 39 रन बनाए। इस तरह महाराज की टीम ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। इलेवन स्टार लोरिया कोर्स आदर्श ने दो संदीप ने एक विकेट लिए।
ग्राउंड नंबर एक आज रेनबो क्रिकेट क्लब बेतिया और मॉडर्न क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। आज रेनबो के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहरुद्दीन के 74 रन के सहारे 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके साथ नेकलेस ने 27, रोहित ने 20, मंटू ने 15 रन बनाकर किया। मॉडर्न की ओर से रोहित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर 38 रन देकर 4 विकेट लिया। सनी ने दो, राकेश ने दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी मॉडर्न की टीम 141 रनों पर सिमट गई। मॉडर्न की ओर से सनी ने 58 रन के योगदान दिया। प्रिंस ने 19 रन बनाए और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रैनबो की ओर से मिथिलेश ने दो, अमरेज ने दो विकेट लिया। कल विश्राम का दिन है। 9 तारीख को परसौनी क्रिकेट क्लब एवं मॉडर्न के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब बनाम एलिट क्रिकेट क्लब बीच खेला जाएगा।