मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मधुबनी जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान विभूति भास्कर को सौंपी गई है। टीम इस प्रकार है-
रितिक राजेश (विकेटकीपर), शेखर झा, अंकुश राज, संजय यादव, उत्कर्ष भास्कर, विभूति भास्कर (कप्तान), मो फजल इमाम, कैलाश यादव, प्रेम प्रियांक (उपकप्तान), आदर्श कुमार, अंकित सिंह, विकास झा,नीरज त्यागी, अरविंद कुमार, गौतम कुमार सिंह, सरोज कुमार, प्रवीण कुमार मिश्र। सुरक्षित : रिपुंजय मिश्रा, मो दिलवाज अलान, गौतम साहनी, रविश तिवारी।