मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में गौती स्टायकर्स और सिंघेश्वर इलेवन स्टार के बीच खेला मैच टाई हो गया जबकि टीपी कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में मधेपुरा सुपर किंग्स ने जीत हासिल की।

पहले बल्लेवाजी करते हुए गौती स्टायकर्स की टीम सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। हिमांशु शेखर ने 25 रन, अर्पित ने 16 रन और नरेंद्र ने 15 रन बनाये। रोहित, बंटी, आशुतोष,और नीरज ने 2-2 विकेट लिये।
जबाब में सिंघेस्वर इलेवन स्टार की टीम भी सभी विकेट खो कर 128 रन ही बना सकी। बंटी ने 21 रन, सलाम ने 15 और नीरज ने 14 रन बनाये। उत्सव ने 4 विकेट, गौरव ओर नरेंद्र 2-2 विकेट लिये। इस तरह से यह मैच टाई हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।

टीपी कॉलेज पर मधेपुरा किंग्स की टीम जीती
यंग स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदवाजी चुनी और पहले बल्लेवाजी करने के लिए मधेपुरा सुपर किंग्स को आमंत्रित किया। पहले बल्लेवाजी करते हुए 07 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। रौशन आनंद ने नाबाद 70 रन और अयान कुंवर ने 56 रन बनाए। आशीष ने 3 विकेट और सौरभ, रूपेश, कुलदीप ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में यंग स्टार की टीम 07 विकेट खोकर 222 रन बनाये। कुलदीप ने 56 रन, सौरभ ने 50 रन और उज्ज्वल 30 रन बनाए। रवि राज ने 3 और रौशन ने 3 विकेट लिये। यह मैच सुपर किंग्स ने 8 रन से मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता और राणा प्रताप थे जबकि स्कोरर सत्यम कुमार थे। संघ के सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि कल टी पी कॉलेज के मैदान पर स्टेडियम क्रिकेट क्लब बनाम एचपी एकेडमी क्रिकेट क्लब जबकि बी एन मंडल स्टेडियम में सिंघेस्वर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब बनाम गौती स्टायकर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।