मधेपुरा । गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टुन्ना गिरी जी के आकस्मिक निधन पर बिहार क्रिकेट मर्माहत है. टुन्ना गिरी जी के निधन पर सोमवार को मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
मघेपुरा से जुड़े समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
शोक व्यक्त करने वालों में मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण, संघ के उपाध्यक्ष बबिता कुमारी,संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष गौरी शंकर “टुनटुन” ,क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण,पूर्व ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद,पूर्व सुक्त सचिव संजीव कुमार “बंटू” ,सुमित आनंद, राजेश अमन ,जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार आदि मौजूद थे।