पूर्णिया,17 मार्च। हेमंत सिंह (115 रन) के शतक और ओंकार कुमार (5 विकेट) की बदौलत मधेपुरा ने पूर्णिया को 47 रन से हरा कर बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।
पूर्णिया के विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे सीमांचल जोन के मुकाबले में पूर्णिया ने टॉस जीता और मधेपुरा को बैटिंग का न्योता दिया। मधेपुरा ने 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से हेमंत सिंह ने 110 गेंद में 19 चौका की मदद से 115 रन की पारी खेली। अस्मित राज ने 16,राहुल कुमार ने 20, प्रशांत चौधरी ने 20,सुदर्शन ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 26 रन बने।
पूर्णिया की ओर से रितेश कुमार ने 4,रिषि पराशर ने 1, रितिक कुमार ने 4 और युवराज ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्णिया की टीम 38.4 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गई। रितिक कुमार ने 23,सुमित पाल ने 17, मौसम शर्मा ने 44, युवराज ने 55, वेदांत वत्स ने 26 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बने।
मधेपुरा की ओर से रेयांश,सुदर्शन ने 2-2, ओंकार कुमार ने 5, आर्यन कुंवर ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 47.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट अस्मित राज 16,राहुल 20,हेमंत 115,प्रशांत चौधरी 20, सुदर्शन 17, ओंकार कुमार 10, अतिरिक्त 26, रितेश कुमार 4/37,रिषि पराशर 1/47,रितिक कुमार 4/54,युवराज कुमार 1/22
पूर्णिया : 38.4 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट, रितिक कुमार 23,सुमित पाल 17,मौसम शर्मा 44, युवराज कुमार 55, वेंदांत 26, अतिरिक्त 20, रेयांश राहुल 2/27, सुदर्शन 2/32, ओंकार कुमार 5/46,अयान कुंवर 1/34