जमुई। बुधवार को स्थानीय एसकेएस स्टेडियम मैदान में जमुई जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जिला क्रिकेट लीग के एक मैच में लोहरा क्रिकेट क्लब ने जमुई क्रिकेट क्लब को 51 रनों से पराजित कर दिया।
आज सुबह टास जेसीसी ने जीता और लोहरा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लोहरा की टीम ने निर्धारित 35 ओवर की बजाय 28 ओवर खेल कर आल आउट होते हुए 145 रन बनाया। अमन ने 51 रन व कृष्णा ने 33 रन बनाए। रोहित ने 21 रन देकर 4 विकेट व सुजीत ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीसी की टीम लोहरा की कसी गेंदबाजी से दबाब में आ गई ओर धीमे रनगति के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट खोती गई। आखिरकार जेसीसी की पूरी टीम 22.4 ओवर में 94 रन बनाकर आल आउट हो गई। उसकी ओर से फैज ने सर्वाधिक 16 रन व अभीषेक ने 13 रन बनाएं। लोहरा की ओर से अमन ने 17 रन देकर 3 विकेट व मुकेश ने 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इस तरह से लोहरा ने 51 रनों से मैच जीत लिया।