आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में लिटिल चैंम्प क्रिकेट कल्ब ने होप क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से पराजित किया।
महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में होप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन कप्तान का यह निर्णय सही नहीं रहा पूरी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई। होप क्रिकेट अकादमी की तरफ से अर्पित ने 19 रनों का योगदान किया।
लिटिल चैंप्स की ओर गुलशन ने दो, आर्यन ने दो, रंजीत ने एक, और लक्ष्य मंथन ने 1 विकेट प्राप्त किए। 56 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी लिटिल चैंप्स में धुआंधार बल्लेबाजी की हुए चार ओवर में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। लिटिल चैंप्स की ओर से गुलशन ने 19 और कर्ण ने 17 नाबाद रन बनाए और इस तरह लिटिल चैंप्स ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। आउट होने वाले बल्लेबाज रंजीत कुमार थे। आज के मैच के अंपायर कुणाल कुमार और अशोक कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे।
आज मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव कुमार, वरुण राज, आकाश कुमार, नितेश मौजूद थे। कल जूनियर डिवीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा बीसीए ग्रीन बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच। 5 तारीख को बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम लिटिल चैंप्स के बीच मुकाबला होगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनित राय ने दिया।