रांची। तीसरे टॉरियन सॉकर लीग की शुरूआत शनिवार को स्कूल ग्राउंड में हुई। लीग का उद्घाटन सीएए के उपाध्यक्ष आसिफ नईम, स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार और डिजीटल केयर के ऑनर तबरेज आलम ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया।
उद्घाटन मुकाबला लायंस और टाइगर्स के बीच खेला गया। शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेलकर का प्रदर्शन कर दम दिखाया। गोल करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कई मौके मिले लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। पहले हाफ के खेल गोल रहित रहा।
दूसरे हाफ के खेल में लायंस के खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया। 57वें मिनट में जीपू ने बेहतरीन गोलकर लायंस की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद टाइगर्स के खिलाड़ियों ने भी गोल करने को लेकर कई हमले किए। लेकिन खेल समाप्ति तक गोल नहीं कर सके। जीपू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हल्की-हल्की बारिश के बीच दूसरा मैच चिंतास और लियोपड्र्स के बीच खेला गया। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके।
दूसरे हाफ के शुरूआत में ही चितास के कृष्णेंदू ने हेड से शानदार गोलकर टीम को बढ़त दिला दी। अंत तक यह स्कोर बना रहा और चितास की टीम पहला मैच 1-0 से अपने नाम कर लिया। आईएसएल के तर्ज पर खेले जा रहे मैच में लायंस, टाइगर्स, चितास और लियोपड्र्स की टीमें खेल रही है।