पटना, 21 जनवरी। श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट ग्राउंड पर राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित चल रही राइज कप तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज का खिताब लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 2-1 जीत लिया। पहले और अंतिम मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी रहा जबकि दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान ने जीत हासिल की थी। तीसरे व अंतिम मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से हराया।
श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 20 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन, भविष्य 46, साहिल 37, अमन 17, सूरज 3/43, कान्हा 3/17
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन, रवि 91, पवन 44, विनय 2/28, रिषभ 1/27