पटना, 21 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार यानी 21 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टाउन क्लब, पटना जूनियर शुक्ला एफए को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में संभावना एफसी, बाढ़ को वाकओवर मिला।
पहला मैच टाउन क्लब, पटना बनाम जूनियर शुक्ला एफए के बीच खेला गया। इस मैच में टाउन क्लब, पटना ने जूनियर शुक्ला एफए को 2-0 से हराया। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 का रहा। टाउन क्लब, पटना की ओर से रितिक ने 43वें और रिषभ ने 49वें मिनट में गोल दागा। टाउन क्लब,पटना के रौशन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिजीत कुमार ने प्रदान किया। मैच के रेफरी मोहन कुमार, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार यादव और शुभम कुमार शर्मा थे।
दूसरे मैच में रामलखन यादव एफए के नहीं आने के कारण संभावना एफसी, बाढ़ को वाकओवर के सहारे जीत मिली।
22 जनवरी के मैच
लोयोला एसएफसी बनाम न्यू यारपुर एफसी
ऊर्जा टर्फ एफए बनाम जूनियर न्यू यारपुर एफसी


